Home » Uncategorized » अक्षय नवमी पर पूजा अर्चना कार डन हुआ भतुआ

अक्षय नवमी पर पूजा अर्चना कार डन हुआ भतुआ

Share:

काराकाट प्रखंड क्षेत्र में अक्षय नवमी श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाई गई । विभिन्न गांवों से जुड़े हजारों महिला – पुरुष श्रधालुओं द्वारा सामूहिक रूप से जगह-,जगह आंवला वृक्ष का पूजन किया गया । बाग बगीचों में जुटी श्रधालुओ ने पूजा- पाठ कर इससे संबंधित कथा श्रवण करने के साथ ही कुष्मांड (भतुआ) व वस्त्रादि का दान किया।इसके उपरांत सगे संबंधियों के साथ भोजन ग्रहण किया। मोथा के मीना देवी , संध्या देवी, गोड़ारी के पूर्व मुखिया सविता देवी , उर्मिला देवी काराकाट के पुनिता देवी ने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि आंवला(धात्री) के मूल में भगवान विष्णु निवास करते हैं । इस लिए आंवला वृक्ष के नीचे भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है । यहां श्रद्धा व भक्ति के साथ विधि विधान से पूजन करने व कुष्मांडा दान करने से अक्षय पुण्य के साथ मोक्ष की प्राप्ती होती है ।

Leave a Comment