प्रेमिका की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने के मामले में प्रेमी निकला हत्यारा
आरोपी को रिमांड पर लेकर हत्या के कारणों की जानकारी ले रही है पुलिस
सासाराम जिला के करगहर थाना क्षेत्र के कुम्हीला गांव के बधार से विगत 1 2 अक्टूबर को एक युवती की हत्या कर झाड़ियां के बीच पेड़ से शव लटकाने के मामले में उसके प्रेमी का ही हाथ होने का मामला सामने आया है।पुलिस ने गुरुवार की सुबह छापेमारी कर खड़ारी गांव के समीप से युवती के हत्यारी प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रेमी के द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या क्यों तथा कैसे किया यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस रिमांड पर लेकर विकास कुमार से पूछताछ कर रही है। कुम्हिला गांव निवासी सोनेलाल सिंह की 20 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी विगत 27 सितंबर को अपने गांव के ही एक युवक विकास कुमार के साथ चली गई थी। इस मामले में परिजनों ने उक्त युवक पर स्थानीय थाना में नामजद केस दर्ज कराया था। पुलिस अभी इस मामले की जांच ही कर रही थी कि 15 दिन बाद 12 अक्टूबर को कुम्हीला गांव के बधार में अकोढ़ी गांव की तरफ जाने वाली सड़क के समीप स्थित सहादेइया नदी के बगल में झाड़ियां के बीच पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ। शव को देखने के बाद ऐसा लग रहा उसकी हत्या काफी निर्मम तरीके से की गई है। उसके पैर के कुछ भाग कीड़े मकोड़े तथा आवारा कुत्तों नोच खाया था। शव की जो स्थिति थी उसे देखकर पुलिस पदाधिकारी ने माना कि उसकी हत्या लगभग 10 दिन पहले ही की गई है। इस संबंध में एसडीपीओ 2 कुमार वैभव ने बताया की आखरी बार प्रिया के समीप विकास के होने की पुख्ता सबूत मिले हैं। प्रिया के हत्या में इसका ही हाथ है। इसके द्वारा क्यों तथा किस हालात में अपने प्रेमिका की हत्या करनी पड़ी इसकी जानकारी विकास कुमार को रिमांड पर लेकर ली जा रही है।उन्होंने बताया की एक व्यक्ति के द्वारा शव को पेड़ से लटकना मुश्किल कार्य है। निश्चित रूप से कोई अन्य भी सहयोगी के रूप में शामिल होंगे जिसकी जानकारी ली जा रही है।







